अचानक बढ़ा शबरी नदी का जलस्तर…ट्रेक्टर ट्राली फंसी..
इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।
पिछले दो दिनों से जिले के अलग-अलग इलाकों में लगातार बारीश हो रही है हालांकि आज मौसम सुबह से ही साफ है। उसके बावजूद शबरी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया जिसके चलते कोंटा में रेत खदान में रेती भरने गया ट्रेक्टर पानी में फंस गया। और देखते ही देखते ट्राली को चारों और से नदी के पानी ने घेर दिया।
आज सुबह रेती के लिए कुछ मजदूर व टेªेक्टर कोंटा स्थित रेत खदान गए। वहां पर टेªक्टर को रेत भरने के लिए खदान में उतारा गया। उस वक्त नदी का पानी स्तर था। जब रेत भरना शुरू किए तो देखते ही देखते नदी का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया। इतने में टेªक्टर वहंा से निकालने मे कामयाब हुए लेकिन ट्राली वही पर फंस गई। वहा पर प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि जब सुबह 7 बजे वहां गए तो पानी नहीं था। उसके बाद मजदूर टेªक्टर भरने में लग गए लेकिन उसके बाद देखते ही देखते पानी 4 से 5 फीट बढ़ गया।
इम्पेक्ट से चर्चा करते हुए वहां पर मौजूद ग्रामीण सन्नी ने बताया कि रेप बंद हो चुका था। लेकिन यह टेªेक्टर यहां पर रेत लेने आया हुआ था। अचानक पानी बढ़ा और यह फंस गया। अब निकालने की कोशिश की जा रही है।