5 लाख के इनामी समेत 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर, ‘लोन वर्राटू’ के जरिए अब तक 412 माओवादियों की हुई घर वापसी…
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 5 लाख के इनामी समेत 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. लोन वर्राटू अभियान से प्रेरित होकर चारों नक्सलियों ने सम्मानपूर्वक जीवन जीने का फैसला किया है. इनमें एक नक्सली मिलिशिया कमांडर इन चीफ है. जिसने एस.पी अभिषेक पल्लव के सामने समर्पण किया है.
जिन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, उनमें मिलिशिया कमांडर इन चीफ बुधरा सोड़ी उर्फ सोड़ी भास्कर (5 लाख इनामी), मनकी अलामी सीएनएम अध्यक्ष (1 लाख इनामी), सुंदर पदामी नक्सली सदस्य और बोटी मंडावी नक्सली सदस्य शामिल है.
बता दें कि दंतेवाड़ा जिले में पुलिस नक्सल उन्मूलन के तहत ‘लोन वर्राटू’ (घर वापस आईये) अभियान चला रही है. लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 110 इनामी नक्सली समेत 412 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. समाज की मुख्यधारा से जुड़कर काम कर रहे हैं.