विदेशी हथियार के मामले में 3 गिरफ्तार… एनआईए कोर्ट ने भेजा जेल…
इम्पेक्ट न्यूज। बीजापुर।
विदेशी हथियार के साथ बीजापुर जिले के 3 अपराधी गिरफ्तार। देशी कट्टा और कई हथियार बरामद। आर्म्स एक्ट और यूएपीए में मामला दर्ज। तीनो आरोपियों को NIA कोर्ट दंतेवाड़ा में किया गया पेश। भेजा गया जेल। सहयोगियों के पूछताछ और धरपकड़ में जुटी पुलिस। नक्सलियों के लिए सफ्लाई करने की आशंका। भैरमगढ़ पुलिस ने किया था गिरफ्तार। गिरफ्तार 3 में से प्रिंस शर्मा बीजापुर, संतोष गुप्ता भैरमगढ़ और विजय साहू जगदलपुर निवासी शामिल है।
इधर बीजापुर पुलिस ने बयान जारी कर जानकारी दी है कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना भैरमगढ़ की कार्यवाही में संजयपारा भैरमगढ़ निवासी संतोष गुप्ता पिता राम कुमार गुप्ता निवासी संजय पारा भैरमगढ़ के कब्जे से 03 नग जिंदा कारतुस जिसकी पेंदी में KF325BWL मार्का खुदा हुआ एवं 01 नग मोबाईल समक्ष गवाहों के बरामद किया गया।
संतोष गुप्ता से पूछताछ उपरान्त 02 व्यक्तियों द्वारा पिस्टल देने आना बताये जाने पर भैरमगढ़ पुराने बस स्टेण्ड से संतोष गुप्ता के निशान देही पर सफेद रंग की हीरो एक्सट्रीम मोटर सायकल क्रमांक CG20J6404 में बीजापुर से सवार होकर आये दो लोगो में से प्रिंस शर्मा पिता रामगोपाल शर्मा निवासी बीजापुर के कब्जे से 01 नग रिवाल्वर जिसमें Made in USA लिखा हुआ है एवं बैरल में USA का मार्का खुदा हुआ एवं 01 नग मोबाईल सेमसंग ग्लैक्सी मोबाईल, समक्ष गवाहों के बरामद किया गया एवं पीछे बैठे विजय साहू पिता श्री उमाकांत साहू निवासी लालबाग आमागुड़ा, जगदलपुर के पास से 01 नग सफेद रंग को सेमसंग मोबाईल बरामद किया गया । उपरोक्त हथियार एवं राउण्ड के सबंध में कोई वैध दस्तावेज के सबंध में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज एवं अनुज्ञा पत्र नही होना लिखित में दिया गया । उपरोक्त सामग्री माओवादी हुंगो मडकामी ऊर्फ हुंगा को सप्लाई करना बताये ।
थाना बासागुड़ा एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 12-01-2023 को पोलमपल्ली डोगल चिंतावागु नाला के पास 03 व्यक्त्ति हाथ में थैला रखे पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । पूछताछ पर अपना नाम :-
- शेख फरीद मस्ताव वली पिता शेख फरीद मोहिद्दीन उम्र 24 वर्ष जाति मुस्लिम निवासी मंगलगिरीपाडू थाना मेडकुडूरू जिला गुन्नटूर आ0प्र0
- शेख मोमिन पिता स्व0सुभाती उम्र 36 वर्ष जाति मुस्लिम निवासी डोकीपारू तुरकापालेम थाना मेडीकुडूरू जिला गुन्टुर आ0प्र0, हाल शांति नगर बीजापुर
- मद्दी सत्यानारायण रेड्डी पिता स्व0 नरसिम्हा रेडडी उम्र 57 वर्ष जाति रेडडी निवासी नंदमुरी कालोनी भद्राचलम थाना भद्राचलम जिला-भद्रादी कोत्तागुडम , तेलंगाना हाल स्कूलपारा बासागुड़ा जिला बीजापुर पास रखे थैला की चेकिंग पर डेटोनेटर, कॉर्डेक्स वायर, जिलेटीन, सेफ्टी फ्यूज, इलेक्ट्रिक वायर, फ्यूज वायर बरामद किया गया । पूछताछ पर उपरोक्त सामग्री बासागुड़ा एलओएस कमाण्डर शंकर को देने जाने बताया । पकड़े गये माओवादी सहयोगियों के विरूद्ध थाना भैरमगढ़ एवं बासागुड़ा में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है।