सस्ते आईफोन के चक्कर में लगी 29 लाख रुपये की चपत… कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती…
इम्पैक्ट डेस्क.
सोशल मीडिया के जरिए खरीदारी करते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है। इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन खरीदारी के चलते एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल, दिल्ली का एक शख्स सस्ते आईफोन के चक्कर में इंस्टाग्राम स्कैम का शिकार हो गया और उसे अपने 29 लाख रुपये से हाथ धोना पड़ा। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले वह एक इंस्टाग्राम पेज पर गया, जहां पर आईफोन की खरीद पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा था। वह आईफोन खरीदने के लिए आकर्षित हुआ और लाखों रुपये की ठगी का शिकार हो गया।
ये है पूरा मामला
रिपोर्ट के मुताबिक, यह ठगी दिल्ली के विकास कटियार के साथ हुई है। विकास ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि कुछ दिन पहले ही उसे इंस्टाग्राम पर एक पेज दिखा था, जो बेहद कम कीमत और भारी डिस्काउंट और ऑफर के साथ आईफोन की सेल दिखा रहा था। उसने इस ऑफर का लाभ उठाने की सोची और एक आईफोन खरीदने के लिए इंस्टाग्राम पेज से संपर्क किया। हालांकि, विकास ने पेज के असली होने की पुष्टि के लिए दूसरे खरीदारों से संपर्क भी किया था, जहां बात करने पर अन्य खरीदारों ने पेज को असली बताया था। जिसके बाद विकास सस्ते में आईफोन खरीदने के लिए आकर्षित हुआ।
उसने आईफोन खरीदने के लिए पहले 28 हजार रुपये का एडवांस पेमेंट किया। पेमेंट करने के बाद ही विकास को अन्य नंबरों से कॉल आने लगे जिसमें टैक्स, कस्टम होल्डिंग्स आदि के नाम पर उससे और अधिक पेमेंट करने के लिए कहा गया। पीड़ित ने बताया कि उसने कई अकाउंट्स में करीब 28,69,850 रुपये ट्रांसफर किए, इस उम्मीद में कि उसे आईफोन प्राप्त होगा। लेकिन शख्स को फोन नहीं मिला। ठगी का अंदेशा होते ही विकास ने दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट में रिपोर्ट दर्ज कराई, जो स्थिति की जांच कर रही है।
ऑनलाइन खरीदारी करते समय रहें बेहद सावधान
सोशल साइट्स पर ठगी का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी फ्री दिवाली गिफ्ट और इसी तरह के अन्य झांसों के जरिए कई लोग ठगी का शिकार हुए हैं। अब ऑनलाइन खरीदारी करने वाले ग्राहकों के साथ लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में आपको बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है। किसी भी साइबर ठगी से बचने का सबसे आसान रास्ता है, कि आप किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
किसी से भी अपनी बैंकिंग डिटेल्स, ओटीपी व एटीएम का पासवर्ड शेयर न करें। फ्री गिफ्ट या डिस्काउंट के चक्कर में किसी को भी अपनी बैंकिंग जानकारी और ओटीपी न दें। यह उदाहरण विशेष रूप से सोशल नेटवर्किंग साइटों पर अज्ञात विक्रेताओं से ऑनलाइन लेनदेन करते समय सावधानी बरतने के महत्व पर जोर देता है। कोई भी पेमेंट करने से पहले विक्रेता की वैधता, रिव्यू और रेटिंग का वेरिफिकेशन अच्छे से कर लें।