निजामुद्दीन तबलीगी मरकज बिल्डिंग में थे 1500 लोग… 24 पाजिटिव निकले… 333 क्वैंरटाइन में रखे गए… एफआईआर दर्ज…
- न्यूज डेस्क. नई दिल्ली।
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी मरकज से 24 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद देशभर में हड़कंप मच गया है। इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बैठक कर रहे हैं। वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि बिल्डिंग में तकरीबन 1500 लोग मौजूद थे।
सत्येंद्र जैन ने कहा, ‘संख्या निश्चित नहीं है, लेकिन यह अनुमान है कि 1500-1700 लोग मरकज बिल्डिंग में इकट्ठे हुए थे। 1033 लोगों को अब तक निकाला गया है – उनमें से 334 को अस्पताल भेजा गया है और 700 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है।’
Event's organisers committed a grave crime. Disaster Act & Contagious Diseases Act was enforced in Delhi,no assembly of more than 5 people was allowed. Still they did this. I've written to Lt Guv to take strictest action against them.Delhi govt has given order to file FIR: S Jain https://t.co/v2cTua2CAd
— ANI (@ANI) March 31, 2020