स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से 1320 नग डिमांड ड्राफ्ट लैप्स… भूपेश सरकार को लाखों का नुकसान…
इंपेक्ट डेस्क.
धमतरी। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से सरकार को लाखों का नुकसान हुआ है। धमतरी जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां अगस्त 2021 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यानी NHM के अंतर्गत हुई रिक्त संविदा पदों की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से 1320 नग डिमांड ड्राफ्ट (DD) जमा किया गया था। वह जिला लेखा प्रबंधक अनिता कुर्रे की भारी लापवाही के कारण लैप्स हो गया। जिससे कि छत्तीसगढ़ शासन को ढाई लाख रुपये से अधिक के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ा है। डिमांड ड्राफ्ट को बैंक के माध्यम से सरकारी खाते में जमा करने के लिए तीन महीने का समय निर्धारित है, उसके बाद भी डैम के पद पर पदस्थ अनिता कुर्रे ने इस पैसे को जिला स्वास्थ्य समिति के सरकारी खाते में जमा कराने की जहमत नहीं उठाई। और लाखों रुपये का नुकसान हो गया।
इधर, डिमांड ड्राफ्ट लैप्स होने की खबर के बाद भी सीएमएचओ डॉ डीके तुर्रे इस मामले से बेखबर हैं और जानकारी नहीं होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया है। असल में, धमतरी सीएमएचओ को मामले की पूरी जानकारी है। बावजूद इसके उनसे स्वास्थ्य विभाग संभाला नहीं जा रहा और अब अपने अधीनस्थ अधिकारी को बचाने के लिए गोलमोल जवाब दे रहें हैं। जबकि धमतरी के कलेक्टर पीएस एल्मा ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि शासकीय राशि का क्लियरेंस नहीं करना और उसे सरकारी खाते में जमा नहीं करना घोर लापरवाही है। जिसके कारण भी ऐसा हुआ है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।