Friday, January 23, 2026
news update
Big news

मोरबी पुल हादसे में अब तक 132 की मौत : 8 महीने की गर्भवती तड़प तड़प कर मर गयी… मेंटिनेंस कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, SIT करेगी जांच… पीएम मोदी ने रद्द किया आज होने वाला रोड शो…

इम्पैक्ट डेस्क.

मोरबी पुल हादसा मामले में केबल ब्रिज का मेंटिनेंस करने वाली कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कंपनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 308 और 114 के तहत केस दर्ज किया गया है।

सीएम पटेल ने लिया हालात का जायजा

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने हालात का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हादसे को लेकर दुख भी जाहिर किया। बता दें कि मोरबी पुल के हादसे में अब तक 132 लोगों की मौत हो चुकी है।

केजरीवाल ने रद्द किया रोड शो

गुजरात के मोरबी में हुए हादसे के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के आदमपुर में अपना रोड शो रद्द कर दिया है। बता दें कि यह रोड शो आदमपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर आयोजित होना था। 

अपनों को तलाश रहे लोग

मोरबी हादसे में घायल हुए लोगों को सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनिल नाम के एक शख्स ने बताया कि जब पुल टूटा, उस वक्त मेरी दो बेटियां, पत्नी, पत्नी की बहन, पत्नी की चाची और उनके तीन बेटे उसी जगह मौजूद थे। मेरी पत्नी के सिर में चोट लगी है। उसका सीटी स्कैन कराया गया है। 

नेपाल के प्रधानमंत्री ने जताया दुख
मोरबी हादसे पर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने भी शोक जाहिर किया। उन्होंने कहा कि मोरबी में हुए हादसे पर मैं दुख व्यक्त करता हूं। इस हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।

error: Content is protected !!