देश में खुलेंगे 100 सैनिक स्कूल… मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इंपेक्ट डेस्क.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 100 सरकारी और निजी स्कूलों को रक्षा मंत्रालय के तहत सैनिक स्कूल सोसायटी से संबद्ध करने की मंगलवार को मंजूरी दी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अकादमिक वर्ष 2022-23 से तकरीबन 5,000 छात्रों के ऐसे 100 संबद्ध स्कूलों में छठी कक्षा में दाखिला लेने की उम्मीद है।
अभी 33 सैनिक स्कूलों में छठी कक्षा में तकरीबन 3,000 छात्रों को दाखिला देने की क्षमता है। सरकार सैनिक स्कूल सोसायटी में मौजूदा या नए स्कूलों को संबद्ध करने के लिए आवेदन देने के वास्ते सरकारी और निजी स्कूलों, गैर सरकारी संगठनों से प्रस्ताव आमंत्रित कर रही है।