Saturday, January 24, 2026
news update
TV serial

यूट्यूबर अरमान मलिक की तीसरी शादी का खुलासा, पहली पत्नी पायल ने किया चौंकाने वाला बयान

यूट्यूबर अरमान मलिक (YouTuber Armaan Malik) की पहली वाइफ पायल मलिक बिग बॉस से बाहर आ गई हैं। कम वोटों की वजह से पायल लेट नाइट इविक्ट हुईं और अब शो से बाहर आते ही उन्होंने अरमान मलिक की तीसरी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अरमान की तीसरी शादी पर पायल का खुलासा

पायल मलिक (Payal Malik) बाहर आते ही पति और बिग बॉस कंटेस्टेंट अरमान मलिक पर खुलासा किया है। पायल ने गलता इंडिया से बात की और अरमान को लेकर शॉकिंग खुलासा किया। साथ ही बताया गया कि जब अरमान की शादी हुई थी तो वो माइनर थे और उनका नाम उस वक्त संदीप था। पायल ने कहा- 'ऐसा कुछ भी नहीं है। मेरी शादी से पहले उनका तलाक हो गया था और वह एक चाइल्ड मैरिज थी जो हरियाणा साइड में हो जाती है। उनके तलाक के बाद मेरी शादी हुई। 18 साल पहले हमारे यहां हरियाणा में शादी कर देते हैं।' पायल ने कहा- 'पैसें सब उसे दे चुके हैं और वह अब दूसरी शादी कर चुकी है।' अपनी जिंदगी में खुश है और उसके शायद बच्चे भी हो चुके हैं।' बेघर होने पर क्या बोलीं पायल

पायल ने घर से बाहर आते ही पिंकविला से बात की. इस दौरान पायल ने कहा कि 'उनका घर से बेघर होना काफी चौंकाने वाला था। वह घर से बाहर जाने के लिए तैयार नहीं था।' जब पायल से पूछा गया कि परिवार के साथ घर के अंदर जाना एडवांटेज था या डिसएडवांटेज? इस सवाल का जवाब देते हुए पायल ने कहा- 'मेरे लिए दिस एडवांटेज था। लोग वहां पर हमें इंडीविजुअल नहीं देख रहे थे। लोगों को लग रहा था कि हम एक थे. इसी कारण से शायद मैं बाहर हूं.'

error: Content is protected !!