Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

13 हजार फीट की ऊंचाई पर ‘योद्धा’ का पोस्टर लॉन्च

मुंबई

सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म ‘योद्धा’ के मेकर्स ने 13 हजार फीट की ऊंचाई पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक टीजर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी। इसमें प्रोफेशनल स्काई डाइवर्स दुबई के पाम आइलैंड के ऊपर फिल्म का पोस्टर लॉन्च करते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह पहली बार है जब किसी बॉलीवुड फिल्म का पोस्टर 13 हजार फीट की ऊंचाई पर लॉन्च किया गया।

मेकर्स अब 19 फरवरी को फिल्म का टीजर रिलीज करेंगे। फिल्म ‘योद्धा’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी और राशी खन्ना पहली बार साथ नजर आएंगे। यह एक एक्शन फिल्म है जिसके करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। वहीं इसे सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म पहले पिछले साल 7 जुलाई को रिलीज होने वाली थी।

इसके बाद मेकर्स ने इसे 8 दिसंबर को रिलीज करने का प्लान किया था पर तब भी यह रिलीज नहीं हो पाई। अब यह फाइनली इस साल 15 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म की कहानी हाइजैक हुए प्लेन से यात्रियों को बचाने वाले एक कमांडो की है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं दिशा और राशी भी इसमें एक्शन करती नजर आ सकती हैं।

error: Content is protected !!