Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

यशराज फिल्म्स की फिल्म वॉर 2 का ग्लोबल आइमैक्स रिलीज़ 14 अगस्त को, 50 दिन की उलटी गिनती नए पोस्टरों के साथ शुरू

मुंबई,

यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने अपनी बहुप्रतीक्षित स्पाई थ्रिलर वॉर 2 के वैश्विक आइमैक्स रिलीज़ की आधिकारिक घोषणा कर दी है। फिल्म वॉर 2,14 अगस्त 2025 को भारत के साथ-साथ उत्तर अमेरिका, मिडिल ईस्ट, यूके और यूरोप, ऑस्ट्रेलासिया, अफ्रीका और दक्षिण-पूर्व एशिया में आइमैक्स सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। वॉर 2, वाईआरएफ के ब्लॉकबस्टर स्पाई यूनिवर्स का नया चैप्टर है, जिसमें पहले पठान, टाइगर 3 और वॉर जैसी सुपरहिट फिल्में आ चुकी हैं। पठान पहले ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी आइमैक्स फिल्मों में से एक बन चुकी है।

रिलीज के 50 दिन पहले, वाईआरएफ ने ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी के नए आइमैक्स पोस्टर जारी किए हैं, जिससे फैंस में भारी उत्साह है। निर्देशक अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित वॉर 2 एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है जिसमें अद्भुत विजुअल्स और स्टंट्स देखने को मिलेंगे।इस फिल्म का आइमैक्स टीज़र दुनियाभर के थिएटर में चल रहा है और पूरा अनुभव 14 अगस्त 2025 को केवल आइमैक्स में उपलब्ध होगा।

 

error: Content is protected !!