Friday, January 23, 2026
news update
Madhya Pradesh

भारी बारिश को लेकर यादव ने दिए अलर्ट रहने के निर्देश

भोपाल
 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राज्य के बड़े हिस्से में भारी बारिश की आशंका के बीच प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
डॉ यादव ने देर रात कहा कि राज्य में इन दिनों बारिश ज्यादा हो रही है। सरकार ने प्रशासन को अलर्ट किया है और जनता से भी आग्रह है कि वे सावधानी रखें। वर्षा की अधिकता है, पेड़ आदि के नीचे लोग खड़े होने से बचें।

उन्होंने कहा कि ऐसे स्थान जहां पानी ज्यादा है, वहां आवश्यक सावधानी रखें। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि यह वर्षा का दौर सुरक्षित निकलेगा।
राज्य में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है। स्थानीय मौसम केंद्र ने आज भी राज्य के भोपाल, दमोह, आगर-मालवा, डिंडोरी, इंदौर, खरगोन, मैहर, पांढुर्ना, राजगढ़, रतलाम, सतना, शाजापुर, उज्जैन और विदिशा जिले में कई स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जताई है।

राजधानी भोपाल में जिला प्रशासन ने आज भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

 

error: Content is protected !!