Saturday, January 24, 2026
news update
Tech

वाह! अब रॉकेट की स्पीड से चलेगा इंटरनेट… एक साल तक नेटफ्लिक्स और टीवी चैनल भी फ्री…

इंपेक्ट डेस्क.

हाई-स्पीड इंटरनेट और खूब सारा डेटा चाहिए, तो रिलायंस जियो फाइबर (Reliance JioFiber) के पास आपके लिए दो जबर्दस्त प्लान हैं। हम बात कर रहे हैं जियो फाइबर के 899 और 1199 रुपये वाले प्लान की। हम आज इन प्लान के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के बारे में आपको बताने वाले हैं। इन दोनों प्लान में कंपनियां 100Mbps की स्पीड और अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रही है। सबसे खास बात है कि इन प्लान में आपको नेटफ्लिक्स, डिज्नी+ हॉटस्टार और सोनी लिव के साथ कई ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। चलिए डीटेल में जानते हैं इन प्लान के बारे में। 

जियो फाइबर का 899 रुपये वाला प्लान
कंपनी के इस प्लान के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 10,788 रुपये और GST देना होगा। प्लान को अगर आप एक साल के लिए सब्सक्राइब कराएंगे, तो आपको 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी मिलेगी। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको 100Mbps की अपलोड और डाउलोड स्पीड मिलेगी। यह प्लान अनलिमिटेड डेटा के साथ आता है। प्लान में कंपनी 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स के साथ फ्री वॉइस कॉलिंग बेनिफिट भी दे रही है। यह प्लान डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5 और जियो सिनेमा के साथ कई ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस देता है। 

जियो फाइबर का 1199 रुपये वाला प्लान
कंपनी के इस प्लान के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के लिए आपको
के साथ 14388 रुपये चुकाने होंगे। यह प्लान 100Mbps की इंटरनेट स्पीड ऑफर करता है। प्लान अनलिमिटेड डेटा के साथ आता है। इस प्लान में आपको 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी मिलेगी। कंपनी इस प्लान में 550 से ज्यादा टीवी चैनल का ऐक्सेस भी ऑफर कर रही है। यह प्लान आपको फ्री वॉइस कॉलिंग बेनिफिट भी देता है। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट्स की बात करें, तो यह प्लान नेटफ्लिक्स (बेसिक), अमेजन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5 और जियो सिनेमा के साथ कई ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन देता है। 

error: Content is protected !!