Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

प्रदेश में महिलाए और बेटियां असुरक्षित : महिला कांग्रेस ने राज्य पाल के नाम एसडीएम को सोपा ज्ञापन

 

डिंडोरी

शनिवार को महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओ ने प्रदेश में लाडली बहनों और बेटियो के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में राज्यपाल के नाम एस डी एम राम बाबू देवांगन को ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है।महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोषी साहू ने कहा कि प्रदेश में लगातार लाडली बहनों और बेटियो के खिलाफ यौनशोषण और अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही है।

अपराधी छोटी छोटी बेटियो और बुजुर्ग महिलाओं तक को नहीं छोड़ रहे है।और प्रदेश की सरकार बढ़ते अपराधो में लगाम नहीं लगा पा रही है।इसलिए प्रदेश की सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए। ज्ञापन में उल्लेख किया कि आज प्रदेश में बालिकाऐं लाड़ली बहनें असुरक्षित है जिस प्रकार से आए दिन भाजपा के शासनकाल में इस प्रकार की घटनाऐं हो रही है यह बेहद लज्जा और राक्षसी प्रवृत्ति की पराकाष्ठा को प्रदर्शित करता है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है आज प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से नाकाम सिद्ध हो रही है स्कूलों, स्कूल वेन एवं अन्य क्षेत्रों में आए दिन नाबालिक बच्चियों, महिलाओं के साथ हो रहें यौनशोषण व हाल ही में भोपाल में बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म एवं हत्या से समाज शर्मसार हुआ है।

महिला कांग्रेस ने मांग किया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का इस्तीफा लेकर सरकार को बर्खास्त  किया जाये।  ज्ञापन सौंपने के दौरान सुमंत्री आयाम,गुलवसिया बाई,राधा शर्मा,रामवती विश्वकर्मा,जानिया बाई,मंजू बेगम,राधिका मरावी,माया,अनुसुइया बाई, रविना,रुकसाना, Nsui अध्यक्ष शुभम मरावी, पकंज यादव, एवं अन्य महिला कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहीं।

error: Content is protected !!