Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

तंत्र-विद्या के बहाने महिला से किया दुष्कर्म, पुलिस ने तांत्रिक को 24 घंटे में दबोचा

ग्वालियर
 पति की शराब छुड़ाने के नाम पर महिला का यौन शोषण करने वाले तांत्रिक को पुलिस ने महज 24 घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। उटीला थाना क्षेत्र में इस तांत्रिक ने शराब और पति के ऊपर से काली शक्तियों से पीछा छुड़ाने के नाम पर एक महिला से दुष्‍कर्म किया था।

पुलिस ने घटना के बाद तांत्रिक के छिपने के ठिकानों पर दबिश दी और मंगलवार को उक्त आरोपित हरचरण राजोरिया उर्फ भगत पुत्र सुखलाल उम्र 68 वर्ष निवासी पाठक मौहल्ला उटीला को बहागी रोड़ से गिरफ्तार कर लिया।

काली शक्ति का साया बताया था

बता दें कि उटीला थानाक्षेत्र के गांव में महिला अपने पति की शराब पीने की आदत से काफी परेशान थी और अपने पति की शराब पीने की आदत को छुड़ाने के लिये वह एक तांत्रिक के पास गई थी।

तांत्रिक द्वारा महिला व उसके पति के ऊपर काली शक्तियों का साया होने की बात बताई और उसके पति की तंत्र-विद्या के द्वारा शराब छुड़वाने की बात कही।

तांत्रिक ने शराब और पति के ऊपर से काली शक्तियों से पीछा छुड़ाने के नाम पर महिला से दुष्कर्म किया। महिला ने इस बारे में अपने पति को बताया और फिर उटीला थाना पहुंचकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

error: Content is protected !!