Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

एमपीटीबी की पहल से ई-कामर्स बिजनेस से जुड़ेंगे प्रदेश के शिल्पकार

भोपाल
मध्यप्रदेश के शिल्पकारों द्वारा बनाए गए सोविनियर को वैश्विक बाजार में पहुंचाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश पर्यटन की पहल पर शिल्पकारों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया गया। रविंद्र भवन में लोकरंग उत्सव के दौरान मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (एमपीटीबी) द्वारा ऑनलाइन ई-कामर्स कंपनी देल्बेरतो के सहयोग से यह प्रशिक्षण दिया गया। शिल्पकारों को बताया गया कि वह अपने शिल्प एवं सोविनियर को ऑनलाइन मार्केट एवं ई कॉमर्स वेबसाइट पर रजिस्टर्ड कर, अपने आर्ट एवं क्राफ्ट को दुनिया के कई देशों तक पहुंचा सकते हैं।

प्रशिक्षण में देल्बेरतो कंपनी के प्रशिक्षक श्री प्रतीक और सुश्री प्रज्ञा ने शिल्पकारों से संवाद किया और ऑनलाइन एवं ई-कामर्स प्लेटफार्म पर शिल्प उत्पादों के रजिस्ट्रेशन, विक्रय, ब्रांडिंग आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया।

मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड की अपर प्रबन्ध संचालक सुश्री बिदिशा मुखर्जी बताया कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा शिल्पकारों को ई-कामर्स बिजनेस का प्रशिक्षण दिया गया। ऐसे कई शिल्पकार हैं जो इस मंच से जुडेंगे तो न केवल वो अपने शिल्प को दुनिया के सामने ला सकेंगे बल्कि आत्मनिर्भर होने के साथ, लोकल फॉर वोकल के महत्व को आगे बड़ा सकते हैं एवं स्वरोजगार के अवसर विकसित कर सकते हैं।' प्रशिक्षण में मध्यप्रदेश के कई जिलों के शिल्पकार उपस्थित थे।

error: Content is protected !!