Friday, January 23, 2026
news update
cricket

IPL में बदकिस्मती को न्यौता देने जैसा रहा है एक टीम के लिए ऑरेंज-पर्पल कैप जीतना, इतिहास है इस बात का साक्षी

नई दिल्ली
IPL में ऑरेंज कैप उस बल्लेबाज को दी जाती है जो सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाता है, वहीं पर्पल कैप उस गेंदबाज के सिर सजती है जो सबसे ज्यादा विकेट लेता है। सीजन की शुरुआत से ही टीमों की नजरें आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ इस कैप को भी जीतने की होती है। हर टीम चाहती है कि उसका खिलाड़ी ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में बना रहे ताकि टीम आगे की ओर बढ़ सके। मगर क्या आप जानते हैं कि एक टीम का एक ही सीजन में ऑरेंज कैप व पर्पल कैप जीतना बदकिस्मती को न्यौता देने जैसा रहा है?
 
जी हां, आईपीएल के इतिहास में ऐसा पांच बार हो चुका है जब किसी एक टीम ने एक ही सीजन में ऑरेंज व पर्पल कैप जीती हो, मगर इन पांचों ही बार कोई भी टीम चैंपियन नहीं बनी है। मौजूदा घटना गुजरात टाइटंस के साथ हुई। IPL 2025 में सर्वाधिक 759 रनों के साथ सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन के सिर ऑरेंज कैप सजी, वहीं पर्पल कैप पर प्रसिद्ध कृष्णा ने 25 विकेट के साथ कब्जा जमाया। IPL 2025 में सर्वाधिक रन और सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी गुजरात टाइटंस की टीम से थे, मगर फिर भी टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई।

बता दें, गुजरात टाइटंस IPL 2025 प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही थी। एलिमिनेटर मुकाबले में उन्हें मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, जिससे उनका सफर समाप्त हो गया था।

एक ही सीजन में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप दोनों जीतने वाली टीमें
2013 – CSK (हसी, ब्रावो)
2017 – SRH (वार्नर, भुवी)
2022 – RR (बटलर, चहल)
2023 – GT (गिल, शमी)
2025 – GT (सुदर्शन, प्रसिद्ध)*
गुजरात टाइटंस के साथ यह घटना दूसरी बार हुई है। आईपीएल 2023 में जब शुभमन गिल और मोहम्मद शमी ने क्रमश: ऑरेंज व पर्पल कैप जीती थी तब भी टीम ट्रॉफी नहीं उठा पाई थी। फाइनल में गुजरात को उस समय चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

error: Content is protected !!