Saturday, January 24, 2026
news update
State News

पत्नी ने पिया तेजाब, तुम बिन जी नहीं सकते कहकर पति भी पी गया बचा हुआ एसिड…

इम्पैक्ट डेस्क.

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में दोनों ने तेजाब पीकर जान देने की कोशिश की है। गम्भीर हालत में दोनों को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है। मामला मंगलवार का है।

थाना हरगांव निवासी युवक राजकुमार अपनी ससुराल थाना इमलिया सुल्तानपुर के दौलतपुर गावं गया था। वहीं पति-पत्नी में दिल्ली जाने को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के चलते विवाहिता ने तेजाब पी लिया। इसके बाद तुम बिन नहीं जी सकता कह कर बचे हुए तेजाब को पति ने भी पी लिया। जिसके कारण दोनों की हालत नाजुक हो गई। मायके के लोगों द्वारा आनन फानन अपनी पुत्री व दामाद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान दोनों की हालत को नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर भर्ती करा दिया। हालत नाजुक बताई जा रही है। दोनों के बीच दिल्ली जाने को लेकर नोकझोंक हुई थी।  पुलिस को देर में सूचना मिली है अभी किसी तरफ से तहरीर नहीं दी गई है।

error: Content is protected !!