सोनी सोरी के घर की बिजली क्यों काटी? राहुल गांधी से पूछा सवाल, और रातोंरात जोड़ा गया कनेक्शन…
इम्पैक्ट डेस्क.
बस्तर में आदिवासियों की समस्या उठाने वाली सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी के घर की बिजली एक महीने पहले काट दी गई थी। रविवार की देर रात बिजली विभाग ने आनन-फानन में उनके घर में दोबारा बिजली कनेक्शन जोड़ा। दरअसल, एक महीने पहले बिजली बिल का भुगतान न किए जाने की वजह बताकर सोनी सोरी के घर की बिजली काट दी गई थी। ऐसे में बिजली कनेक्शन वापस जोड़ने के पीछे एक पत्रकार के पूछे सवाल को जिम्मेदार बताया जा रहा है। हरियाणा में एक पत्रकार ने राहुल गांधी से पूछा था कि सोनी सोरी के घर की बिजली क्यों काटी है?
एक महीने से सोनो सोरी और उनकी सुरक्षा में तैनात जवान अंधेरे में रहने को मजबूर थे। इसी दौरान भारत जोड़ो यात्रा में निकले राहुल गांधी से हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक पत्रकार ने पूछा कि देश में यदि डर का माहौल है तो छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस की सरकार है…तो आदिवासियों की आवाज उठाने वाली सोनी सोरी के घर की बिजली क्यों काट दी गई है? इस सवाल पर राहुल गांधी ने खुद ही सवाल दागते हुए कहा कि ऐसे सवाल प्रधानमंत्री से क्यों नहीं पूछे जाते? इस सवाल के बाद रविवार की देर रात सोनी सोरी के घर में बिजली कनेक्शन वापस से जोड़ दिया गया।
सोनी सोरी ने उठाए सवाल
स्वतंत्र पत्रकार विकास तिवारी ने इस संबंध में संबंधित पक्षों से चर्चा कर रिपोर्ट प्रकाशित की है। जिसमें सोनी सोरी ने दोबारा कनेक्शन जोड़ने के बाद कहा कि जब उनके घर की बिजली काटी जा रही थी तब उन्होंने कर्मचारियों से बिजली न काटने का निवेदन किया था। लेकिन उनकी बिजली काट दी गई। सोनी ने सवाल उठाया कि अब एक महीने बाद किस आदेश के तहत ये कदम उठाया गया। उन्होंने कहा कि अभी भी मेरे घर के बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया है।
सुरक्षागत कारणों से जोड़ी गई बिजली- कलेक्टर
बिजली के बिल का भुगतान न होने से बिजली का कनेक्शन काटे जाना कोई पहली घटना नहीं है। बिल के भुगतान हुए बिना ही कनेक्शन दोबारा जोड़ देना चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में जिले के कलेक्टर विनीत नंदनवार से जब सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि सोनी सोरी को सरकार द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई गई है। बिजली काट दिए जाने के बाद से वो और सुरक्षा में तैनात जवान अंधेरे में रह रहे थे। ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया था कि अंतिम नोटिस देते हुए उनके घर की बिजली बहाल कर दी जाए।
वहीं दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी का कहना है कि जिले में सभी को सुरक्षा देना उनकी प्रतिबद्धता है, ऐसे में विशेष सुरक्षा में रहने वाली सोनी सोरी के घर बिजली काट दिए जाने से उनकी सुरक्षा और जवानो की परेशानी दोनों बढ़ गई थी। हालांकि अंधेरे में भी जवान लगातार उन्हें सुरक्षा दे रहे थे। उनकी सुरक्षा को देखते हुए बिजली वापस से बहाल की गई है।