District Beejapur

भ्रष्टाचार, आंदोलनों पर आखिर क्यों मौन रहे लखमा : कमलेश…
आबकारी मंत्री के बीजापुर प्रवास पर सीपीआई नेता ने कसा तंज…कहा-जमीनी मुद्दों से नही कांग्रेस को वास्ता, पूरी तरह कार्पोरेट…

इंपैक्ट डेस्क.

बीजापुर। आबकारी मंत्री कवासी लखमा के एक दिनी बीजापुर प्रवास को लेकर सीपीआई की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है । सीपीआई के जिला सचिव कमलेश झाड़ी ने सोशल मीडिया पर प्रेस को जारी विज्ञप्ति में लखमा पर तंज कसते कहा है कि अपने प्रवास के दौरान लखमा बीजापुर के असल हालातों पर मौन रहें। बुरजी, बेचापाल, बंगोली में लंबे समय से ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं पर सरकार की तरफ से कोई भी फरियाद सुनने उनके बीच नहीं पहुंचा। यहां तक कि चुनाव में किए वायदों पर भी अमल नहीं हुआ ।शराबबंदी ,लाखों बेरोजगारों को रोजगार, बेरोजगारी भत्ता , जेलों में बंद निर्दोष आदिवासियों की रिहाई जैसे वायदे पूरे नहीं हुए, इससे साफ जाहिर है कि सरकार को आम आदमी की परेशानियों से कोई वास्ता नहीं। लखमा को आड़े हाथों लेते कमलेश ने कहा कि जब कांग्रेस विपक्ष में थी तब लखमा के नेतृत्व में जांच समितियां बनाकर सरकार के लोग दौरा करते थे और अब जब सत्ता मिल गई तो रंग बदलने में देर नहीं हुई ।कांग्रेस की लड़ाई सिर्फ और सिर्फ सत्ता को लेकर थी। बीजापुर में रहकर भी लखमा की जमीनी मुद्दों पर चुप्पी, यहां तक कि भ्रष्टाचार से जुड़ी खबरें जो लगातार प्रकाशित हो रही है उस पर भी कोई प्रतिक्रिया ना देना कई सवालों को जन्म देता है । कमलेश ने आरोप लगाया कि प्रदेश में सत्तासीन कांग्रेस केवल और केवल कारपोरेट घरानों को बढ़ावा देने के लिए है, आम जनता के सुख-दुख से उन्हें कुछ लेना देना नहीं है।