प्राइवेट क्लिनिक में आए दिन हो रही दुर्घटनाएं संज्ञान क्यु नहीं ले रही प्रशासन
सिगरौली
कुडैनिया सेकेण्ड निवासी मनोज यादव पिता सुवन्सलाल यादव उम्र 48 वर्ष निवासी कुड़ेनिया द्वितीय दवा करने चितरंगी डाक्टर अजीत बैश्य के यहाँ मेटर साईकल चला कर आया और दवा के दौरान अजीत के मेडिकल मे ही मौत हो गई।घटना 14.00बजे की बताई जा रही है। मृत्यु होने के बाद डाक्टर अजीत बैश्य के द्वारा निजी वाहन से उठा कर सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र चितरंगी लाकर बेड पर छोड़ कर डाक्टर से मिले जिसे डाक्टर भूपेंद्र सिंह के द्वारा मृत बताया गया।
इसके बाद मृतक के घर जाकर सूचना दिए तब परिजन थाना चितरंगी रिपोर्ट लिखाने गए जहाँ थाने मे पहले से रिपोर्ट लिखी गई थी परिजन परेशान होका जिला अस्पताल के लिए रवाना होने की तैयारी में जुटे। और बैढ़न जिला अस्पताल पहुंच गए हैं।
घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के देने की तैयारी में हैं।चितरंगी पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने में कर रही हीला हवाली ऐसा लग रहा हैं जैसे किसी के दवाव में हैं।