Saturday, January 24, 2026
news update
cricket

आईपीएल के 18वें सीजन के ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन चल रहा है?, ऑरेंज कैप की रेस में कूदे सूर्यकुमार यादव

नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन के ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन चल रहा है? इसका जवाब आपको इस स्टोरी में मिल जाएगा। ऑरेंज कैप इस समय निकोलस पूरन के सिर पर है, लेकिन टॉप 5 की रेस में सूर्यकुमार यादव की एंट्री फिर से हो चुकी है। वहीं, पर्पल कैप पर इस समय नूर अहमद का कब्जा है, लेकिन यहां भी मुंबई इंडियंस के एक प्लेयर ने दावेदारी पेश की है, जो खुद कप्तान हार्दिक पांड्या हैं। वे टॉप 5 में पहुंच चुके हैं।

आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप की बात करें तो निकोलस पूरन इस रेस में सबसे ऊपर बने हुए हैं। नंबर दो पर साई सुदर्शन का कब्जा है, जबकि नंबर तीन पर मिचेल मार्श हैं। यही तीनों खिलाड़ी टॉप 3 में काफी समय से चल रहे हैं। हालांकि, मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने गुरुवार 17 अप्रैल को टॉप 5 में जगह बना ली, जबकि नंबर चार से उन्होंने श्रेयस अय्यर को खिसका दिया। वे 250 रनों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। सूर्या ने 265 रन बना लिए हैं। वे चौथे नंबर पर हैं।

4. सूर्यकुमार यादव – 265 रन
आईपीएल के 18वें सीजन के पर्पल कैप की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर नूर अहमद 12 विकेटों के साथ शीर्ष पर हैं। लंबे समय से उनके सिर पर पर्पल कैप है, जबकि अन्य स्थानों पर बदलाव देखने को मिल रहा है। इस समय चौथे से पांचवें स्थान तक के गेंदबाज के खाते में 11-11 विकेट हैं। हार्दिक पांड्या ने टॉप 5 में जगह बना ली है। उनके अलावा कुलदीप यादव, खलील अहमद और शार्दुल ठाकुर भी पांचवें स्थान पर हैं।

2. कुलदीप यादव – 11 विकेट
4. हार्दिक पांड्या – 11 विकेट
5. शार्दुल ठाकुर – 11 विकेट

error: Content is protected !!