बजट पर चर्चा पर जवाब देते हुए बदले-बदले से दिखे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय… सदन में नेताप्रतिपक्ष समेत कांग्रेस को निशाने पर लिया… योजनाओं के साथ सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीस विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान आज सदन में बदले-बदले दिखे। करीब डेढ़ घंटे तक हर विभाग की अनुदान मांगों पर सरकार की प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा “यह बजट हमारे दृढ़ इरादे और उंचे लक्ष्य के लिए मेहनत के अडिग संकल्प का प्रतीक है।”
लालफ़ीताशाही अब समाप्त होगी
सीएम साय ने विभिन्न विभागों पर सरकार के लक्ष्यों का जिक्र करते हुए 1 अप्रैल से ई ऑफिस के क्रियान्वयन की जानकारी दी है।सीएम साय ने कहा -“हिंदी के शब्दकोश में एक शब्द होता है लालफ़ीताशाही, जिसका भी काम रोकना हो तो भ्रष्ट अफसर फ़ाईल में लाल फीता लगाकर इसे डंप कर देते हैं। फ़ाईल का लाल फीता तब खुलता है जब आवक आ जाती है। भ्रष्टाचार की मूल जड़ यहीं मैन्युअल फ़ाईल प्रणाली है, हम इसे समाप्त कर रहे हैं। सारी फ़ाईल अब कम्प्यूटर पर चलेगी।”
आबकारी में रेवेन्यू बढ़ा
सीएम साय ने सदन को बताया है कि, आबकारी विभाग में अब हासिल होने वाला रेवेन्यू 4952.79 करोड़ से बढ़कर 9573 करोड़ है। आबकारी विभाग में रेवेन्यू की बढ़त का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कांग्रेस पर निशाना साधा।सीएम साय ने कहा – “यह अंतर की वही राशि है जो सिंडिकेट के खाते में जाती थी।सिंडिकेट कुछ राशि हज़म कर उपर उन्हें भेज देता थ, जिसकी कृपा से इनकी पद प्रतिष्ठा बनी हुई थी।”
हर घर को यूँ मिलेगी फ्री बिजली
सीएम साय ने कहा है कि, अब राज्य हाफ बिजली की ओर नहीं बल्कि फ्री बिजली की ओर बढ़ेगा। मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का जिक्र करते हुए सदन में कहा है कि इसे हर घर को उपलब्ध कराया जाएगा।
दुष्यंत कुमार की पंक्ति पढ़ी
सीएम साय ने पूर्व सरकार के भ्रष्टाचार और कदाचरण को वर्तमान सरकार द्वारा रोकने और सुशासन को लेकर दृढ़संकल्प का जिक्र करते हुए सदन में दुष्यंत कुमार की इन पंक्तियों का जिक्र किया -“यहां तक आते आते सूख जाती हैं नदियाँ, हमें मालूम है पानी कहां ठहरा हुआ होगा।”
आज अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार को लेकर जमकर हमला बोला। साथ ही नेताप्रतिपक्ष डा. चरण दास महंत समेत विपक्ष को आश्वस्त किया कि इस चर्चा के दौरान जो भी मांगें न्यायोचित होंगी उन पर बिनाभेदभाव विचार किया जाएगा।
आज चर्चा में कुल 20 सदस्यों ने हिस्सा लिया। चर्चा के दौरान कई बार सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नोक झोंक भी हुई। विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने अपनी विशिष्ट शैली में बजट के विवरण को रखते सलाह दी कि कई मदों में बजट दिया गया पर उसे सरकार खर्च नहीं कर सकी है।
उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के आँकड़ों पर सरकार को घेरा और बताया कि विवरण में दिए गए आँकड़े मैच नहीं हो रहे हैं।