Politics

सीएम आतिशी ने इन नेताओं को आप में शामिल करते हुए कहा- किराड़ी विधानसभा के कई नेता आप ज्वाइन कर रहे हैं

नई दिल्ली
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले किराड़ी क्षेत्र से कांग्रेस के कई नेताओं ने आप का दामन थाम लिया. इन्हें सीएम आतिशी ने आप की सदस्यता दिलाई. जिन नेताओं ने आप ज्वाइन की है वे किराड़ी में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष से लेकर जिला उपध्यक्ष तक रह चुके हैं और कुछ ने नगर निगम चुनाव भी लड़ा है. आप ज्वाइन करने वालों में एक बीजेपी के भी नेता हैं.

सीएम आतिशी ने इन नेताओं को आप में शामिल करते हुए कहा, ''किराड़ी विधानसभा के कई नेता आप ज्वाइन कर रहे हैं. बनवारी लाल उपाध्याय जो कि 40 साल से कांग्रेस में रहे हैं जिला अध्यक्ष भी रहे हैं और पीसीसी डेलिगेट्स हैं. दो बार निगम चुनाव लड़ चुके हैं. मोहम्मद इसराम जी दो बार निगम का चुनाव लड़ चुके हैं.  चंद्रशेखर यादव जो कांग्रेस के जिला महासचिव हैं. जान-ए-आलम जो ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष हैं और कांग्रेस के मोहम्मद रफी, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष अुर्जन झा ये सभी आज आप ज्वाइन कर रहे हैं."
 
काम से प्रेरित होकर आप में आए ये नेता- आतिशी
आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के काम से प्रेरित होकर और दिल्ली के विकास और काम की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए आप से जुड़े हैं. आतिशी ने सभी को पटका पहनाकर आप में स्वागत किया. इसके बाद सभी को आप का कैप भी पहनाया.

किराड़ी पर कैसी है आप की स्थिति
किराड़ी विधानसभा सीट पर 2015 से आप का वर्चस्व है. यहां से आप के रितुराज गोविंद ने दो बार चुनाव जीता है. इसके पहले के दो चुनाव बीजेपी से अनिल झा वत्स ने जीता था. हालांकि अब अनिल झा आप में शामिल हो गए हैं और उन्हें आप ने टिकट दिया है जबकि बीजेपी ने बजरंग शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस की ओर से राजेश गुप्ता को टिकट दिया गया है.