Politics

चाहे उल्टा लटकाओ या सीधा, जेल भेजने से ज्यादा और क्या कर लेंगे?… भूपेश बघेल का अमित शाह पर पलटवार…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ के रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘उल्टा लटकाकर सीधा कर दिए जाएंगे’ वाले बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने तीखा हमला करते हुए कहा, मतलब गुंडागर्दी करेंगे, बुलडोजर चलाएंगे, उल्टा लटका देंगे। ईडी-आईटी आपकी है। चाहे उल्टा लटकाओ या सीधा लटकाओ। कर क्या रहे हो यहां…, जेल भेजने से और ज्यादा क्या कर लेंगे। डरा-धमका कर भेज भी रहे हैं। छत्तीसगढ़ में पहले आईटी जांच करती है और फिर ईडी जांच करती है। मैं कहता हूं अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों को मामला दे दो। महादेव सट्टा ऐप वालों पर कार्रवाई हमने की, पैसे भी जब्त किए, आप क्या कर रहे हैं?

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि महादेव ऐप बंद कौन करेगा? 28% GST लेकर ‘कौशल उन्नयन योजना’ के तहत जो आप जुआ खिलवा रहे हैं, इस पर कौन रोक लगाएगा? गृहमंत्री अमित शाह को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ इकलौता ऐसा राज्य है, जहां कार्रवाई हुई है। रुपये, फोन और लैपटॉप जब्त किए हैं। हमने तो लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया है। आप आरोपियों को पकड़कर ले आओ। महादेव ऐप को बंद कौन करेगा? महादेव ऐप राज्य सरकार बंद करेगी या केंद्र सरकार…। छत्तीसगढ़ में ईडी जांच करने आ गई, तब भी केंद्र सरकार महादेव ऐप को बंद नहीं कर पा रही है।