Friday, January 23, 2026
news update
State News

कब आएगी ‘केजीएफ 3’ और क्या है मेकर्स की प्लानिंग?… रॉकी भाई ने किया खुलासा…

इम्पैक्ट डेस्क.

कन्नड़ सिनेमा में बनी ‘केजीएफ’ के दो पार्ट आ चुके हैं और दोनों को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला। पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज हुआ, जो खूब पसंद किया गया। लेकिन 2022 में रिलीज हुए दूसरे पार्ट ने तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1250 करोड़ की धांसू कमाई की थी और अब फैंस फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। अब तक ‘केजीएफ 3’ को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं लेकिन अब फिल्म के अभिनेता और रॉकी भाई के नाम से मशहूर हुए यश ने बताया है कि ‘केजीएफ’ का तीसरा पार्ट कब आएगा?

हाल ही में, यश ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें अभिनेता ने साल 2022 के अपने प्लान के बारे में खुलकर बात की। साथ ही यश ने बताया कि उनकी ‘केजीएफ चैप्टर 3’ कब तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यश ने बताया कि ‘केजीएफ 3’ को लेकर अब तक कई बातें सामने आई हैं। लेकिन किसी भी तरह की खबरों पर विश्वास मत करो। जब भी फिल्म की कोई जानकारी होगी, तब उसे ऑफिशयली एलान किया जाएगा। 

error: Content is protected !!