National News

आर्यन खान को मिली क्लीन चिट तो समीर वानखेड़े बोले- Sorry, मामले से यूं किया किनारा…

इम्पैक्ट डेस्क.

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को राहत मिलने के बाद एक टीवी चैनल को साक्षात्कार देते हुए तत्कालीन एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने अपनी गलती मानी है। उन्होंने इस मामले पर सवाल पूछे जाने पर सॉरी बोलकर किनारा कर लिया। वानखेड़े ने कहा कि मैं अब एनसीबी में नहीं हूं, इसलिए इस मामले पर कुछ नहीं बोल सकता। इसके लिए एनसीबी के अधिकारियों से बात कीजिए।  

गौरतलब है कि आर्यन खान को इस पूरे मामले में 28 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था। शुक्रवार को एनसीबी के डीजी ने बताया कि इस मामले में आर्यन खान समेत छह लोगों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं। शुरुआती केस में कुछ कमियां पाई गई और पहली जांच टीम ने गलतियां की थीं। उन्होंने बताया कि इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ ठोस सबूत पाए गए हैं। इस मामले में मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को भी राहत नहीं मिली है।  

बता दें कि शुक्रवार को एनडीपीएस कोर्ट में एनसीबी ने करीब छह हजार पन्नों की चार्जशीट पेश की और इसमें आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी गई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख के बेटे आर्यन खान के अलावा ड्रग्स मामले में अविन शाहू, गोपाल जी आनंद, समीर साईघन, भास्कर अरोड़ा और मानव सिंघल के खिलाफ सबूतों के अभाव में आरोप पत्र नहीं दायर किया गया है। आर्यन को 2021 में अक्तूबर की शुरुआत में मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था। कई अदालती सुनवाई के बाद, बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें 28 अक्तूबर को जमानत दी थी।