Saturday, January 24, 2026
news update
Breaking NewsCG breaking

बंद कमरे में जो बात हुई थी वह हाईकमान चाहेंगे तो बाहर कह देंगे… उत्तर में सीएम तो दक्षिण में टीएस पहुँचे दौरे पर….

इम्पेक्ट न्यूज़। दंतेवाड़ा/ रायपुर।

आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ग्रामीण दौरा की शुरुआत की। वे सरगुजा ज़िले के कुसमी में उतरे… उधर सरगुजा के सबसे बड़े नेता केबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी अपने दौरे की शुरुआत की वे सीधे प्रदेश के दक्षिण में दंतेवाड़ा पहुँचे।

मीडिया ने सवालों से घेरा तो टीएस बाबा ने कहा “ बंद कमरें में जो बात हुई थी उसे हाईकमान चाहेंगे तो बाहर कह देंगे। इशारा मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर था। इस दौरान दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा मौजूद थीं। पर ज़िले के कलेक्टर और एसपी बाहर रहे…

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते टीएस बाबा

विडियो 1 हाईकमान से संबंधित

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्र के दौरे की घोषणा के बाद अपने भी समानांतर दौरा कार्यक्रम की घोषणा की थी।

विडियो 2

हाल ही में दिल्ली में वे पहुँचे थे। उसके बाद से प्रदेश में एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।

इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरे का आज पहला दिन है जारी सरकारी विग्यप्ति में बताया गया है कि

मुख्यमंत्री श्री बघेल विधानसभा क्षेत्रों में आमजनता, जनप्रतिनिधियों और समाज प्रमुखों सेभेंटमुलाकातके अभियान पर रवाना। अभियान की शुरूआत सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले से।

मुख्यमंत्री आज सामरी विधानसभा क्षेत्र के कुसमी, शंकरगढ़ और बरियों गांव में पहुँचेंगे: रात्रि विश्राम राजपुर में करेंगे। भेंटमुलाकातअभियान में सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे मुख्यमंत्री।

हर विधानसभा क्षेत्र के 3-3 गांवों में जाएंगे और किसी एक गांव में रात्रि विश्राम भी करेंगे

रायपुर, 4 मई 2022/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर के पुलिस लाइंस हेलीपेड से प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आमजनता, जनप्रतिनिधियों और समाज प्रमुखों से ’भेंट-मुलाकात’ के अभियान पर रवाना हुए। मुख्यमंत्री इस अभियान की शुरूआत सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले से करेंगे।

श्री बघेल का पहला पड़ाव सामरी विधानसभा क्षेत्र में होगा। मुख्यमंत्री आज बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र में कुसमी, शंकरगढ़ और बरियों गांव में पहंुचेंगे तथा रात्रि विश्राम राजपुर में करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ’भेंट-मुलाकात’ के अभियान में रवाना होने से पहले मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना के कारण एक लंबे अरसे से लोगों के बीच जा नही पाए थे, हालंाकि पिछले वर्ष सामाजिक संगठनों की बैठक में शामिल होने का मौका मिला।

भ्रमण के दौरान शासकीय योजनाओं की धरातल पर स्थिति की जानकारी लूंगा। उन्होंने कहा कि आम जनता से और जनप्रतिनिधियों से मिलने से योजनाओं के बारे में जानकारी मिलती है, क्या संशोधन होना चाहिए, क्या जुड़ना चाहिए, इसकी जानकारी मिलती है। भ्रमण के दौरान गांवों में हुए अच्छे कार्यो के साथ वहां की समस्याओं के बारे में भी जानकारी मिलेगी। मेरी कोशिश होगी की मैं अधिक से अधिक समय लोगों के साथ बिताऊं।

उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान वे पीडीएस दुकान, पंचायत कार्यालय, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र, थाने, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, नगर पंचायत के दफ्तर जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री और क्षेत्र के विधायक भी भ्रमण के दौरान उनके साथ होंगे। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया भी मुख्यमंत्री के साथ रवाना हुए।

error: Content is protected !!