अल्लू अर्जुन ने मेरे लिए जो किया, वो बॉलीवुड में किसी ने नहीं किया: गणेश आचार्य
मुंबई
कोरियोग्राफर-डायरेक्टर गणेश आचार्य ने बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं, बल्कि साउथ के स्टार्स को भी कोरियोग्राफ किया है। उन्होंने 'पुष्पा' और 'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन को कोरियोग्राफ किया था, और उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। गणेश आचार्य ने कहा है कि बॉलीवुड के विपरीत साउथ के लोग तकनीशियनों को अधिक सम्मान देते हैं। यह बात उन्होंने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के यूट्यूब चैनल से बातचीत में कही। उन्होंने यह भी कहा कि बॉलीवुड में बहुत ईगो फैला हुआ है, जोकि नहीं होना चाहिए।
गणेश आचार्य ने कहा कि बॉलीवुड के किसी भी कलाकार ने आज तक उनकी तारीफ नहीं की है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड स्टार्स को अल्लू अर्जुन से सीखना चाहिए कि कैसे सबको साथ लेकर चला जाता है। गणेश आचार्य ने अल्लू अर्जुन को कई गानों में कोरियोग्राफ किया है और पहले भी काफी बार साथ काम कर चुके हैं।
गणेश आचार्य ने साउथ में काम करने का शेयर किया एक्सपीरियंस
गणेश आचार्य से भारती ने पूछा कि आप साउथ में गाने करने जाते हो तो मजा आता है? उन्होंने कहा, 'बहुत मजा आता है। क्या तकनीशियनों की रिस्पेक्ट है। मैंने 'पुष्पा 2' के गाने किए, पांच-दस दिन काम किया उन पर तो अल्लू अर्जुन ने मुझे खुद फोन किया। तारीफ की कि आपकी वजह से हुआ है।'
'बॉलीवुड के किसी आर्टिस्ट ने फोन नहीं किया पर अल्लू अर्जुन ने किया'
गणशे आचार्य ने आगे कहा, 'मुझे आज तक बॉलीवुड के किसी आर्टिस्ट ने फोन नहीं किया कि मास्टर जी आपने क्या गाना किया। लेकिन अल्लू अर्जुन ने किया। उन्होंने कहा कि मास्टर जी आपने कमाल का गाना किया है। मुझे आपकी वजह से लोग अप्रीशिएट कर रहे हैं।'
गणेश आचार्य ने फिर बताया कि अल्लू अर्जुन ने उन्हें 'पुष्पा 2' की सक्सेस पार्टी में बुलाया था, और वहां उन्होंने जो देखा, उससे हैरान रह गए थे। वह बोले, 'मुझे हैदराबाद सक्सेस पार्टी में बुलाया। मैंने सोचा कि वहां लोग आएंगे, खाएंगे-पीएंगे और बातें करें। लेकिन मैंने देखा कि वहां एक बड़ा स्टेज लगाया था। वहां लाइटमैन, स्पॉटबॉय और बड़े लोग बैठे हैं। अल्लू अर्जुन, मैं और सुकुमार मिलकर एक-एक लाइटमैन को अवॉर्ड दे रहे थे। ये मैंने लाइफ में पहली बार देखा। तो ये वहां पर है। ये यहां (बॉलीवुड) में क्यों नहीं है?'
'कुछ गंदगी की वजह से इंडस्ट्री खराब हो रही है'
उन्होंगे आगे कहा, 'मैं अपनी इंडस्ट्री की बुराई नहीं कर रहा। हमारी इंडस्ट्री हमारे लिए भगवान है, जहां हम पढ़के आए। लेकिन कुछ गंदगी की वजह से ये खराब हो रही है। उसको साफ करना चाहिए। हमारे इंडस्ट्री वालों को ध्यान देना चाहिए। मैं पूरी इंडस्ट्री को गंदा नहीं बोलूंगा, कुछ लोग हैं। मैं रिक्वेस्ट करूंगा कि प्लीज अपने टेक्नीशियंस पर ध्यान दो, स्क्रिप्ट पर ध्यान दो। बाकी चीजें भी रखो, पर हर किसी को उसके काम तक रखो।'
स्टार्स को खुश करने के लिए आखिरी मिनट पर बदल देते हैं कोरियोग्राफी
गणेश आचार्य ने बताया कि अकसर डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स स्टार्स को खुश करने के लिए आखिरी मिनट पर सीन बदल देते हैं, और कोरियोग्राफर और तकनीशियनों की कोशिशों को नजरअंदाज कर देते हैं। वह बोले, 'मैंने कई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर देखे हैं, जो स्टार्स की पीठ पीछे बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन सामने चुप हो जाते हैं। डायरेक्टर, आर्टिस्ट के पीठ पीछे बोलता है और आर्टिस्ट, डायरेक्टर की पीठ पीछे। डायरेक्टर स्टार के सामने चुप हो जाता है। वो स्टार्स को खुश करने के लिए आखिरी समय में कोरियोग्राफी बदल देते हैं। उन्हें इस बात की परवाह नहीं होती कि कोरियोग्राफर एक गाने को कोरियोग्राफ करने में कितनी मेहनत करता है।'