देशी जुगाड़ से बारातियों का स्वागत… न आपने कभी देखा होगा न सुना होगा… आईएएस अधिकारी ने भी कहा- ‘गजब का आइडिया’…
इम्पैक्ट डेस्क.
वैज्ञानिक आविष्कारों में अंग्रेज भले ही हमसे आगे हों, लेकिन देशी जुगाड़ में वे हमारे आस-पास भी नहीं टिकटे। जुगाड़ के दम पर भारतीय लोग क्या कुछ नहीं बना डालते। गर्मी हो या सर्दी भारतीय लोग हर मौसम में कुछ न कुछ जुगाड़ ढूंढ ही लेते हैं। गर्मियों में देशी तरीके से बनाया गया ऐसी हो या सर्दियों में देशी गीजर, भारत के लोग हर चीज में माहिर हैं। ऐसा ही एक जुगाड़ फिर सामने आया है, जहां एक शादी में चुभती-जलती गर्मी दूर भगाने के लिए थ्रेशर मशीन का सहारा लिया गया।
गर्मी के बीच शादियों का सीजन
दरअसल, उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। कई जगहों पर पारा 40 डिग्री से भी ऊपर पहुंच रहा है। ऐसे में शादियों के सीजन में गर्मी से निजात पाने के लिए हर कोई नए-नए तरीके अपना रहा है।
गर्मी दूर भगाने के लिए लगाई थ्रेशर मशीन
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है थ्रेशर की हवा से बारातियों का स्वागत, गजब का आइडिया। इस वीडियो में तंबू के एंट्री गेट पर थ्रेशर मशीन को लगाया गया है। इसके नीचे पानी की व्यवस्था की गई है, जिससे हवा ठंडी आए। कई लोग थ्रेशर मशीन के सामने सेल्फी खींचते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।