सीमावर्ती इलाकों में फिर से बंद हुई साप्ताहिक बाजारे…
इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।
एक बार फिर से सीमावर्ती इलाकों की साप्ताहिक बाजारे बंद हुई है। पड़ोसी प्रदेश ओड़िसा के मलकानगिरी में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे है। जिसके बाद ग्रामीणों ने साप्ताहिक बाजार बंद करने का निर्णय लिया है। आज बुड्दी बाजार बंद कराई गई है।
कोरोना लगातार पैर पसार रहा है। जिले में भी कोरोना के मरीजो में इजाफा हुआ है। संख्या बढ़कर 19 पहुँच गई है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वही दूसरी और सीमावर्ती प्रदेश के मलकानगिरी जिले में भी कोरोना कहर बरपा रहा है। वहा आए दिन मरीज निकल रहे है। जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने सीमा से लगे गाँवो में साप्ताहिक बाजार बंद करवा दी। कल गुरुवार को कोडरीपाल बाजार बंद करवा दी। और आज बुड्दी बाजार को बंद करवा दिया गया। इससे पहले भी यह बाजार बंद थी लेकिन पिछले एक- दो सप्ताह से बाजार लग रही थी।
ओड़िसा के ग्रामीण आते है बाजार में
ओड़िसा की सीमा से लगी बुड्दी साप्ताहिक बाजार में ओड़िसा के भी ग्रामीण पहुँचते है। सीमा से लगे आधा दर्जन गांवों के ग्रामीण व व्यापारी बाजार करने के लिए बुड्दी आते है। लिहाजा कोरोना संक्रमण ना फैले इस वजह से ग्रामीणों ने बाजार ही बंद करवा दी। ग्रामीणों का कहना है की सावधानी जरूरी है।