Madhya Pradesh

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट बैरसिया में देंगे सौगात

भोपाल
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट बैरसिया वासियों को सम्राट अशोक सागर (हलाली डेम) का छरछरी पर गेट निर्माण होने पर क्षेत्र के किसान एवं रहवासी आत्मीय स्वागत करेंगे।उल्लेखनीय है कि बैरसिया विधायक विष्णु खत्री के अथक प्रयासों से हलाली डेम का नाम सम्राट अशोक सागर किया गया है। इससे पूर्व हलाली नदी का नाम भी बाणगंगा नदी किया गया है।साथ ही ईंटखेड़ी स्थित नदी घाट पर शौर्य स्मारक का निर्माण कर क्षेत्र वासियों को विधायक विष्णु खत्री ने सौगात दी थी।

error: Content is protected !!