Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

21 दिन में तालाब का जल स्तर नौ फीट बढ़ा

भोपाल
राजधानी स्थित बड़े तालाब में डेढ़ फीट पानी स्तर और बढ़ गया है। बीते 21 दिनों में तालाब का पानी नौ फीट बढ़ा है। तालाब का वर्तमान जलस्तर 1659 फीट पर पहुंच गया है। एक हफ्ते पहले तक तालाब का लेवल 1657.05 था। 24 जून से तालाब में पानी का लेवल बढ़ना शुरू हुआ। तब झील का जलस्तर 1650 था। तालाब के जलस्तर के बढ़ने की मुख्य वजह तालाब के कैचमेंट एरिया में हुई बारिश बताया जा रहा है। तालाब का फुल टैंक लेवल 1662.10 है। इस लिहाज से तालाब का पेट भरने के लिए मात्र तीन फीट और पानी की जरूरत है।निगम के अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग ने बताया कि कोलांस नदी में भी पानी की अच्छी आमद है। शनिवार को कोलांस नदी अपने लेवल से एक फीट ऊपर बही। यह पानी बड़ा तालाब में आ रहा है। इस कारण तालाब का जलस्तर और बढ़ सकता है। संभवता जुलाई के अंत तक तालाब पूरा भर जाएगा। चूंकि बारिश का सीजन चल रहा है। ऐसे में आने वाले कुछ ही दिनों में तालाब पानी से लबालब हो जाएगा। तालाब के फुल होते ही भदभदा के गेट खोल दिए जाते हैं।

 

error: Content is protected !!