Madhya Pradesh

जल संचय जन भागीदारी से जन आंदोलन में बदलना चाहिए: सी आर पाटील

खजुराहो
केन बेतवा लिंक परियोजना को लेकर आज केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल के द्वारा खजुराहो पहुंचकर खजुराहो के पाहिल वाटिका में जनसंचय, जन भागीदारी , जन आंदोलन के तहत मध्य प्रदेश विकास परिषद गुजरात के तत्वाधान में भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जल संचय, जन भागीदारी से जन आंदोलन मैं बदलना होगा तभी हम अपने धरती माता के प्रति कर्तव्यों का उचित निर्वहन कर पाएंगे ।
भूमि पूजन के पश्चात पत्रकारों से चर्चा करते हुए जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने कहा कि मध्य प्रदेश में केंन बेतवा लिंक परियोजना का सपना पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी के द्वारा देखा गया था जिसको देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पूर्ण करने जा रहे हैं, इस सपने को साकार होने के साथ ही  हर घर और खेत तक पानी पहुंचे ऐसी हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मंशा है , 44000 करोड़ की इस योजना का कार्य प्रारंभ हो चुका है जिसमें से कुछ कार्य अभी हो चुके हैं जिसमें दम इत्यादि का भी निर्माण हो रहा है तथा 3 वर्ष के अंतराल में इस कार्य को पूर्ण किया जाना है ।
इस अवसर पर उन्होंने खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि निश्चित रूप से इस योजना को धरातल पर लाने के लिए तथा बजट को पास करवाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही जिसके चलते यह योजना साकार हो सकी और 25 दिसंबर को हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी खजुराहो में आकर इसकी आधारशिला रखेंगे , आज इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अरविंद पटेरिया तथा नगर परिषद खजुराहो के अध्यक्ष अरुण कुमार पप्पू अवस्थी के अलावा जनसंचय जन भागीदारी जन आंदोलन मध्य प्रदेश विकास परिषद गुजरात के यतेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे ।

 

error: Content is protected !!