Madhya Pradesh

निगम निगम सिंगरौली के लाखों रुपए के वाटर एटीएम लगाए गए जो धूल फांक रहे

निगम निगम सिंगरौली के लाखों रुपए के वाटर एटीएम लगाए गए जो धूल फांक रहे

एक तरफ प्रशासन स्तर पर जल है तो कल है का अभियान चलाया जा रहा है
सिंगरौली

सिंगरौली नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत तीन वाटर एटीएम लगाए गए थे ग्रामीण तहसील के अंदर जिसके दो नल वंद है एक मोरबा में जो मात्र एक महिने तक ही सेवा दे पाया एक चौपाटी बैढ़न में उद्घाटन होने के बाद एक दिन भी नहीं चला जनता परेशान है वाटर एटीएम में शिकायत के लिए नम्बर भी लिखा गया था इंजिनियर और ठेकेदारो के द्वारा मगर अब उन नंबरो को मिटा दिया गया है निगम वाहवाही लूट रही है सामाजिक संस्थाओं के द्वारा पीने के लिए पानी की व्यवस्थाएं की जा रही है जगह जगह पर स्थानीय लोगो का कहना है जो काम नगर निगम को करना चाहिए वह काम सामाजिक संस्थाओ के द्वारा किया जा रहा है

हर गली चौराहो पर सामुहिक स्थानो पर पीने योग्य पानी की समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए बसो में सफर कर रहे यात्री उम्मीद किया करते है की अगले पड़ाव पर बस का सफर करते समय पानी की सौचालयों की समुचित व्यवस्था होगी मगर कागजो में देखा जाए तो सब सही चल रहा है और धरातल पर आकर यदि देखा जाए तो काम जीरो देखने के लिए मिलेगा किसकी लापरवाही कहा जाए क्या जनता ने चुनाव में मतदान कर उम्मीदवारों को विजई बनाने में गलती करी है अब देखना होगा क्या जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर कब तक जाता है ! एक तरह प्रशासन स्तर पर बैठक कर पानी की समुचित व्यवस्था को बनाए रखने के लिए निर्देश दिये जाते है और एक तरफ किस तरह का निगम द्वारा कार्य किया जा रहा है जो साफ तौर पर दिखाई दे रहा है !