Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

अनिमेष इस्पात स्पंज आयरन प्लांट खुला तो ग्रामीण चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

बलौदाबाजार

जिले के ग्राम खजुरी में स्थापित हो रहे अनिमेष इस्पात स्पंज आयरन लिमिटेड का ग्रामवासी विरोध कर रहे हैं. इसके अलावा यहां अगर प्लांट खुला तो ग्रामीण चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दी थी. इस मामले की जानकारी जैस ही कलेक्टर को लगी तो उन्होंने ने तत्काल एक टीम गठित कर जांच की बात कही. प्रशासन की बात मानकर ग्रामीणों ने शतप्रतिशत मतदान करने की बात कही थी. वहीं आज कलेक्टर के निर्देश पर जांच टीम ग्राम खजुरी स्थित कंपनी पहुंची और जांच प्रारंभ कर दिया है. कंपनी से आवश्यक दस्तावेज ले लिये गए हैं और निर्माणधीन स्थल का निरीक्षण भी किया गया.

इस टीम में उद्योग विभाग, पर्यावरण विभाग, खनिज विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल हैं. जो तत्काल कंपनी पहुंचे और जांच प्रारंभ कर दिया है. टीम एक सप्ताह के भीतर कलेक्टर को अपना रिपोर्ट सौंपेगी. जिसके बाद प्रशासन निर्णय करेगा. वहीं कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप पाटिल ने बताया कि टीम आई थी. हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे और जो भी दस्तावेज उन्होंने मांगा हमने दिया है. आगे जो भी शासन का निर्णय होगा उसके अनुसार कार्य किया जायेगा.

error: Content is protected !!