Saturday, January 24, 2026
news update
viral news

ट्रेन खरीदना है, 300 करोड़ का लोन चाहिए… ग्राहक की मांग से बैंक हैरान परेशान…

इम्पैक्ट डेस्क.

घर बनाना हो, गाड़ी खरीदना हो, व्यापार बढ़ाना हो, बच्चे को पढ़ाना हो या बेटी की शादी कराना हो, जरूरतें पूरी करने का एक जरिया कम दरों पर लोन भी है। हर वर्ग में लोन की मांग रहती ही और इसके लिए फिर चाहे आपका बैंक के अधिकारियों और प्रतिनिधियों से आमना-सामना भी होता ही रहता है। कई मौकों पर आप आवेदन देते भी नहीं हैं और बैंक या लोन सर्विसेज से आपके पास कॉल आता है, जहां आपको ‘आकर्षक दरें’ बताना शुरू कर देते हैं।

ऐसा ही एक ऑडियो कॉल वायरल हुआ है, जहां बैंक कर्मी ने एक शख्स को कॉल किया और लोन की रकम सुनकर उनके होश उड़ गए। खबर है कि निशा नाम की एक बैंक कर्मचारी की तरफ से कॉल किया गया और जरूरतें पूछी गईं। इसपर फोन के दूसरी ओर मौजूद शख्स ने बड़े ही आराम से 300 करोड़ रुपये के लोन की मांग कर दी। इतना ही नहीं उसने लोन लेने की वजह ट्रेन खरीदना बताई।

ऑडियो में क्या, ‘…फंड के संबंध में कॉल किया था, कोई फंड की जरूरत होगी आपको?’ इसपर शख्स जवाब देता है, ‘हां जी मुझे लोन चाहिए। मुझे ट्रेन खरीदनी थी मैम।’ यह जवाब सुनते ही निशा एकदम हैरान हो गईं और कुछ देर बाद रकम के बारे में पूछा। जवाब में शख्स ने कहा, ‘300 करोड़।’

error: Content is protected !!