RaipurState News

खड़गवां में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के मतदान दल रवाना

शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए किया है पुख्ता तैयारी-कलेक्टर
मनेन्द्रगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत विकासखंड खड़गवां में मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। 24 बसों और 1 बोलेरो वाहन के माध्यम से इन दलों को निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी हेतु रवाना किया गया। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, वाहन व्यवस्था नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी की उपस्थिति रही।

मतदान प्रक्रिया को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस बल, राजस्व विभाग एवं पंचायत विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी निर्वाचन अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) ने 17 फरवरी को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता तैयारियों का निरीक्षण किया। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। मतदाताओं की सुविधा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया गया है। चुनाव के दौरान सेक्टर अधिकारियों की 11 टीमों को विभिन्न मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है, जो मतदान प्रक्रिया की सतत निगरानी करेंगी। निर्वाचन आयोग ने सभी मतदान कर्मियों को सतर्क और निष्पक्ष तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया है ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पारदर्शी और विश्वसनीय बनाया जा सके।