Saturday, January 24, 2026
news update
Technology

भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ Vivo T4 Ultra 5G स्मार्टफोन

नई दिल्ली

Vivo T4 Ultra 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। इस फोन को दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में लाया है। इस फोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में चार कैमरा दिए गए हैं। वीवो के स्मार्टफोन को पहली सेल में डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका मिलेगा। बता दें कि भारतीय बाजार में पहेल ही वीवो टी सीरीज के कई स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी के इस नए 5जी फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Vivo T4 Ultra 5G की भारत में कीमत
स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसके बेस वेरिएंट में 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज मिलता है। कंपनी ने फोन के बेस वेरिएंट को 37,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं, 12जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। इसकी सेल फ्लिपकार्ट और वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट पर 18 जून से शुरू हो जाएगी। पहली सेल में HDFC और SBI के कार्ड पर फ्लैट 3000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

फोन के सभी स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 1.5k AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और 5500 nits है। फोन में ऑक्टा कोर डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर दिया गया है। वीवो का नया 5जी फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फनटच ओएस 15 पर काम करता है। फोन में डुअल सिम स्लॉट मिलते हैं।

कैसा है फोन का कैमरा सेटअप?
इसके अलावा, वीवो के इस स्मार्टफोन के बैक साइड में 50MP का रियर कैमरा मिलता है, जो OIS को सपोर्ट करता है। साथ ही, रियर में 50MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है। इतना ही नहीं, फोन में 5500mAh की बैटपी दी गई है। यह 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका मतलब है कि वीवो का यह फोन कुछ ही मिनटों में चार्ज हो फोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। फोन में स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं।

error: Content is protected !!