Big newsDistrict Narayanpur

भेंट- मुलाकात : CM बघेल ने छोटेडोंगर में की बड़ी घोषणाएं… स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, शिक्षा के लिए ITI, 5 गांवों में धान खरीदी केंद्र, तेंदूपत्ता संग्राहकों को नकद भुगतान…

इम्पैक्ट डेस्क.

बड़ेजमरी हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी में उन्नयन

अबूझमाड़िया, गोंजवाना, हल्बा समाज के लिए भवन की घोषणा

मरार,यादव समाज के लिए भी भवन की घोषणा

नारायणपुर में 50 बिस्तर का मातृ शिशु अस्पताल

छोटेडोंगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा

  1. नवीन स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ की जायेगी।
  2. छोटेडोंगर में नवीन शासकीय आईटीआई की स्थापना की जायेगी।
  3. तारागांव में लघु उद्वहन सिंचाई योजना की स्वीकृति दी जायेगी।
  4. बड़े जम्हरी शासकीय हाई स्कूल का हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन किया जायेगा।
  5. कन्हारगांव शासकीय माध्यमिक शाला का हाईस्कूल में उन्नयन किया जायेगा।
  6. छोटेडोंगर में 32 गढ़ हल्बा समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण करवाया जायेगा।
  7. छोटेडोंगर में 84 परगना गोंड़वाना समाज हेतु सामाजिक भवन का निर्माण करवाया जायेगा।
  8. चांदागांव से सोनापाल होते हुए पानी गांव तक करीब 5 किमी सड़क का डामरीकरण ।
  9. 5 नवीन धान खरीदी केन्द्र- कन्हारगांव, कोहकामेटा, सोनपुर, गढ़बेंगाल एवं कुकड़ाझोर।
  10. दंतेष्वरी मंदिर में अतिरिक्त कक्ष एवं उन्नयन कार्य।
  11. मरार समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण की स्वीकृति।
  12. यादव समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण की स्वीकृति।
  13. छोटेडोंगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र।
  14. नारायणपुर में 50 बिस्तर का मातृ-षिषु हास्पिटल।
  15. तेंदूपत्ता खरीदी का नगद भुगतान।
  16. ग्राम बडगांव से दुरबेड़ा-ताड़ोनार होते हुए नारायणपुर जिला मुख्यालय तक 15 किलो मीटर सड़क निर्माण।