cricket

विराट कोहली का बल्ला IPL 2025 में जमकर हल्ला बोल रहा, बनाया चौकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड

नई दिल्ली
विराट कोहली का बल्ला IPL 2025 में जमकर हल्ला बोल रहा है। वे लगातार ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं और इसी दौरान एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी विराट कोहली ने बना लिया है। वे दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में एक टीम के लिए 800 चौके जड़ दिए हैं। दुनिया का अन्य कोई बल्लेबाज एक टीम के लिए टी20 क्रिकेट में 700 चौके भी नहीं जड़ पाया है। विराट कोहली ने ये कमाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरू यानी आरसीबी के लिए किया है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली ने शुक्रवार 23 मई को लखनऊ को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी के लिए 800वां चौका जड़ा। वे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेल रहे थे। विराट कोहली ने इसी दौरान एक नए कीर्तिमान को अपने नाम किया। वे अब दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 800 चौके एक टीम के लिए टी20 क्रिकेट में जड़े हैं। वे आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 को मिलाकर आरसीबी के लिए 800 चौके जड़ चुके हैं।

लिस्ट में दूसरा नाम इंग्लैंड के जेम्स विंस का है, जिन्होंने हैंपशायर के लिए 694 चौके जड़े हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर एलेक्स हेल्स हैं। वे भी इंग्लैंड के हैं। उन्होंने अपनी डोमेस्टिक टीम नॉटिंघमशायर के लिए 563 चौके टी20 फॉर्मेट में जड़े हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा का नाम भी इस सूची में शामिल है। वे मुंबई इंडियंस के लिए अब तक 550 चौके जड़ चुके हैं। वे लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। पांचवें नंबर पर ल्यूक राइट का नाम आता है, जिन्होंने ससेक्स के लिए 529 चौके टी20 क्रिकेट में जड़े हैं।

टी20 क्रिकेट में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा चौके:
800 – विराट कोहली, आरसीबी
694 – जेम्स विंस, हैम्पशायर
563 – एलेक्स हेल्स, नॉटिंघमशायर
550 – रोहित शर्मा, एमआई
529 – ल्यूक राइट, ससेक्स