Madhya Pradesh

हैंडपंप खराब होने से पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीण

जनकपुर
एम.सी.बी. भरतपुर ब्लॉक के कुंवरपुर गांव में हैंडपंप खराब होने से गांव में पेयजल आपूर्ति ठप है। इससे ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर से साईकिल व पैदल चलकर पानी की ढुलाई करने को मजबूर होना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि  कुंवरपुर के कोलपारा की आबादी लगभग 300 सौ के करीब है। इतनी आबादी की प्यास बुझाने के लिए गांव में आधा दर्जन हैंडपंप हैं। जिससे पूरे गांव के लोगों की पानी की आपूर्ति होती थी, लेकिन महज आज वो हैंडपंप सिर्फ प्रदर्शनी बन कर रह गया है। गांव के ही ग्रामीणों ने बताया की हैंडपंपों को ठीक कराने के लिए कई बार शिकायत कर चुंके है, लेकिन अब तक सब कुम्भकर्णीय नींद में सोयें हुऐ  हैं। हैंडपंपों के ठीक न होने से गांव में पानी की भारी किल्लत बढ़ती जा रही है। इससे लोगों को पीने के पानी के लिए बहुंत ज्यादा परेशान होना पड़ रहा है। दूरदराज के इलाकों में कई किलो मीटर तक लोगों को जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया की हमारे द्वारा 28 जून को फोन के माध्यम से पी.एच.ई विभाग के एस.डी.ओ. को सूचित किया गया था किंतु आज तक किसी ने भी ध्यान नहीं दिया।