State News

विधानसभा अध्यक्ष ने अचानकपुर में 24 लाख रुपए से अधिक के तीन अतिरिक्त कक्ष निर्माण का किया लोकार्पण

न्यूज़ इम्पैक्ट सक्ती 7 जून 2023

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने ग्राम पंचायत अचानकपुर में 24 लाख रुपए से अधिक के तीन अतिरिक्त कक्ष निर्माण का लोकार्पण किया। उन्होंने समग्र शिक्षा और डीएमएफ मद योजना अंतर्गत प्राथमिक शाला भवन ग्राम पंचायत अचानकपुर में 8.32 लाख रुपए के अतिरिक्त कक्ष निर्माण, प्राथमिक शाला भवन ग्राम पंचायत देवरमाल में 8.32 लाख रुपए के अतिरिक्त कक्ष निर्माण और इसी प्रकार प्राथमिक शाला भवन ग्राम पंचायत डुमरपारा में 8.32 लाख रुपए के अतिरिक्त कक्ष निर्माण का लोकार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि नवगठित जिला सक्ती बनने के बाद अनेक विकास कार्य किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में आज शिक्षा के आधार व नीव को और मजबूत करते हुए तीन अतिरिक्त कक्ष निर्माण का लोकार्पण किया गया है तथा जिले में और भी अतिरिक्त कक्ष निर्माण प्रगतिरत है। उन्होंने कहा कि जिला खनिज संस्थान न्यास मद से जिले में कहीं अतिरिक्त कक्ष तो कहीं पुलिया आदि निर्माण कार्य कराते हुए क्षेत्र का विकास किया जा रहा है और आगे भी विकास के लिए लगातार कार्य किए जाएंगे। इसी क्रम में कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को बढ़ाते हुए अतिरिक्त कक्ष भवन के लोकार्पण के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी ग्रामीणजनों, स्कूल स्टाफ सहित आमजन से 16 जून को स्कूलों में होने वाले प्रवेश कार्यक्रम को भव्य उत्सव के रूप में मनाने का आग्रह किया। उन्होंने जिले में शिक्षा के क्षेत्र में विकास कार्य के लिए सभी को शुभकामनाएं दी। सरपंच श्रीमती वंदना राज ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अचानकपुर विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक भोला शंकर तिवारी को साल, श्रीफल और रामचरितमानस देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, जिला पंचायत जांजगीर चांपा अध्यक्ष श्रीमती यनीता यशवंत चंद्रा, जनपद पंचायत सक्ती अध्यक्ष राजेश कुमार राठौर, गुलजार सिंह, सूरज महंत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडिन, श्याम सुंदर अग्रवाल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि अधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे।