State News

विधान सभा अध्यक्ष डॉ महंत ने डॉ रोशन को उनके ग्रह प्रवेश कार्यक्रम में सम्मिलित होकर दिया आशीर्वाद

न्यूज़ इम्पैक्ट सक्ती 22 जून 23।

सक्ती विधान सभा क्षेत्र के रहवासी डॉ रोशन सिंह राठौर का गृह ग्राम पोरथा है वे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर में बतौर सहायक प्राध्यापक पाल्मोनोलॉजी विभाग में कार्यरत है तथा कोरोनो काल के दौरान विधान सभा सक्ती क्षेत्र के गंभीर संक्रमित मरीजों के इलाज में उनका विशेष सहयोग रहा है । डॉ रोशन ने दलदल सिविनी रायपुर स्थित अवनी ग्रीन विहार कालोनी में अपना नया मकान बनाया है जिसके गृह प्रवेश कार्यक्रम में विधान सभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत,सांसद ज्योत्सना महंत,सूरज महंत ने उनके नए आवास में पहुंचकर डॉ रोशन राठौर और उनकी पत्नी रीमा राठौर के आशीर्वाद प्रदान किया इस अवसर में डॉ रोशन के अनुज सक्ती जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर तथा सक्ती जिले के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कल्पना राठौर उपस्थित रहे ।इस आयोजन में उपस्थित विधान सभा सक्ती के रहवासियों से विधान सभा अध्यक्ष ने की मुलाकात , सकती विधान सभा के रहवासियों के सुख दुख में निरंतर साथ दे रहे है डॉ चरण दास महंत .