Friday, January 23, 2026
news update
Madhya Pradesh

भोपाल एयरपोर्ट रोड पर चलती कार की खिड़की से निकलकर झूमती लड़कियों का वीडियो वायरल

 भोपाल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चलती कार की खिड़की से निकलकर झूमती दो लड़कियों का वीडियो सामने आया है. शहर भोपाल के एयरपोर्ट रोड पर किए गए स्टंट का वीडियो अब वायरल हो गया है. पुलिस वायरल वीडियो की तस्दीक में जुटी हुई है.

वीडियो में दिख रहा है कि एयरपोर्ट रोड पर रात के समय तेज़ रफ्तार कार की खिड़की से दो युवतियां बाहर निकलकर स्टंट कर रही हैं. पीछे चल रहे राहगीरों ने मोबाइल कैमरे में इस पूरे स्टंट को कैद कर लिया.

  सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 27 सेकंड का वीडियो अब पुलिस के पास पहुंच चुका है. फ़िलहाल पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर स्टंटबाज युवतियों की तलाश कर रही है.

गांधीनगर पुलिस जांच में जुटी

गांधीनगर पुलिस ने चलती कार में युवतियों के डांस वीडियो के सामने आने के बाद जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी एसके सलकले ने बताया कि वे मामले की पुष्टि कर रहे हैं और कार के नंबरों से युवतियों की पहचान करेंगे। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। युवतियों की लापरवाही ने अपनी जान तो जोखिम में डाली साथ ही दूसरे वाहनों की सुरक्षा को भी खतरे में डाल रहीं हैं।

error: Content is protected !!