Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

विक्क कौशल और कटरीना कैफ वेकेशन के लिए हुए रवाना

मुंबई

वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल को आखिरी बार 'बैड न्यूज' में देखा गया था। इसमें तृप्ति डिमर और एमी विर्क भी थे। अब विक्की को 'छावा' में देखा जाएगा, जो अगले साल रिलीज होगी। उनके पास संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' भी है, जिसमें वो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे। कटरीना ने अभी अपनी फिल्म अनाउंस नहीं की है। उन्हें 'मैरी क्रिसमस' में देखा गया था।

कटरीना कैफ और विक्क कौशल को रविवार, 29 दिसंबर की सुबह-सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। दोनों घर से दूर नया साल सेलिब्रेट करेंगे, लेकिन कहां पर, अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

इन फिल्मों में विक्की कौशल
वर्कफ्रंट की बात करें तो तृप्ति डिमरी और एमी विर्क के साथ 'बैड न्यूज' में नजर आने के बाद विक्की कौशल को अब 'छावा' में देखा जाएगा। इसके अलावा उनके पास संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' भी है, जिसमें वो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। कटरीना की बात करें तो उन्हें 'मैरी क्रिसमस' में देखा गया था। इसके बाद उनकी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट अभी नहीं हुई है। वो फिलहाल पर्दे से दूर हैं। उनके पास 'जी ले जरा' और 'टाइगर वर्सेस पठान' फिल्म है, लेकिन फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' काफी समय से अटकी हुई है और 'टाइगर वर्सेस पठान' की शूटिंग में अभी काफी वक्त बाकी है।

साल 2021 में हुई थी शादी
विक्की और कटरीना ने 9 दिसंबर 2021 को हिंदू रीति-रिवाज से राजस्थान में शादी की थी। इससे पहले दोनों ने एक-दूसरे को डेट भी किया था, लेकिन कभी पब्लिकली अपने रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई थी। दोनों ने चोरी-छिपे इश्क फरमाया था और फिर शादी कर ली।

error: Content is protected !!