RaipurState News

स्वामी आत्मानंद स्कूल में चयनीत विद्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 21 मई तक

जगदलपुर
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय धरमपुरा में प्रवेश लेने के लिए 14 मई को लाटरी के द्वारा चयन प्रक्रिया पूरी किये जाने के बाद चयनीत विद्यार्थियों की सूची स्कूल के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। कक्षा पहली के रिक्त 50 सीटों के लिए लाटरी निकाली गई। इससे पहले इन सीटों में से बीपीएल परिवारों के लिए 25 प्रतिशत सीट आरक्षित किया गया। इन 12 आरक्षित सीटों में से 06 बालक एवं 06 बालिकाओं का चयन हुआ। शेष 38 सीटों में से 19 बालक एवं 19 बालिकाओं के चयन के लिए लाटरी निकाली गई। इसी तरह कक्षा तीसरी के लिए चार सीट पर दो बालक और दो बालिका।

कक्षा चौथी और पांचवी के लिए तीन-तीन सीटों पर तथा कक्षा 06वीं के लिए एक सीट पर लॉटरी निकाली गई। चयनित छात्रों की सूची सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन के लिए निर्धारित 18 मई को बढ़ाकर 21 मई किया गया है। पालक विद्यालय में सूची का अवलोकन कर दस्तावेज सत्यापित करवाकर प्रवेश सुनिश्चत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि तक दस्तावेज जमा नही कराने की स्थिति में प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!