Saturday, January 24, 2026
news update
cricket

ICC रैकिंग में वरुण चक्रवर्ती का धमाका , 25 स्थानों की छलांग… पहली बार टॉप 10 में शामिल

 दुबई

 भारत के म‍िस्ट्री स्प‍िनर वरुण चक्रवर्ती ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल) की बुधवार को जारी ताजा रैकिंग में जलवा दिखाया है. वह 25 स्थानों की बड़ी छलांग लगाकर टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट के नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं. वहीं इंग्लैंड के महारथी लेग स्प‍िनर आद‍िल राश‍िद नंबर 1 गेंदबाज के सिंहासन पर फ‍िर काबिज हो गए हैं.

इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद को उनके हालिया शानदार फॉर्म का इनाम आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में मिला. राशिद पहली बार 2023 के अंत में टी20 इंटरनेशनल गेंदबाजों की रैंकिंग में पहली बार नंबर 1 बने थे. पिछले साल वो ज्यादातर समय टॉप पर बने रहे, क्रिसमस से ठीक पहले अकील हुसैन ने उन्हें पीछे छोड़ा था.

इंग्लैंड के फ‍िरकी मास्टर स्प‍िनर आद‍िल को राजकोट में टीम इंड‍िया के ख‍िलाफ 28 जनवरी को हुए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद ताजा रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ. राशिद ने कल हुए मुकबाले में चार ओवरों में 1/15 के किफायती आंकड़े हासिल किए, जिससे इंग्लैंड को 26 रनों की जीत मिली. इस वजह से यह सीरीज जिंदा रही. 36 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक पांच मैचों की सीरीज के पहले तीन मैचों में कुल तीन विकेट हासिल किए हैं, जिसमें भारत 2-1 से आगे है.

इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ Varun Chakravarthy का नाम

राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में सीरीज के तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में जलवा वरुण चक्रवर्ती का रहा, जिन्होंने 24 रन देते हुए 5 विकेट अपने नाम किए और एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया.

वरुण चक्रवर्ती टी20 अंतरराष्ट्रीय के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने लगातार दो सीरीज में 10 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हो. उनसे पहले ऐसा कोई गेंदबाद नहीं कर पाया था. भारत ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था और उस दौरे पर वरुण चक्रवर्ती ने 12 विकेट झटके थे, जबकि इस सीरीज में अभी तक वह 10 विकेट ले चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में उन्होंने पहले मैच में तीन, जबकि दूसरे मैच में 2 विकेट झटके थे.

error: Content is protected !!