Saturday, January 24, 2026
news update
National News

उत्तराखण्ड मौसम ने ली करवट बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी

 उत्तराखंड

 उत्तराखंड में लगातार मौसम करवट ले रहा है जिसके चलते आज प्रदेश के कई इलाकों में काले बादल छाए हुए हैं जबकि कई स्थानों पर बारिश की बूंदाबांदी शुरू हो गई है। इसी बीच राजधानी देहरादून के विकास नगर के ऊंचाई वाले स्थानों पर जमकर बर्फबारी का नजारा देखने को मिल रहा है जिसका लुफ्त उठाने के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं। वहीं ठंड में एक बार फिर से इजाफा हो गया है । आगामी दो तीन दिनों तक प्रदेश के कुछ जिलों में ऐसा ही मौसम रहने वाला है।

बता दें प्रदेश में आज शनिवार की सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है जिसके कारण प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की बूंदाबांदी शुरू हो गई है। वहीं राजधानी देहरादून के विकासनगर के चकराता के ऊंचाई वाले क्षेत्रों लोखंडी, मोयला टॉप, देववन आदि स्थानों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। जिसके कारण एक बार फिर से ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही सैलानी बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए पहुंच रहे हैं। बताते चले प्रदेश में लंबे समय से बर्फबारी देखने को नहीं मिल रही थी हालांकि आज शनिवार को प्रदेश के कई इलाकों मे आसमान मे बादल छाए रहे। बताते चले आगामी रविवार को भी मौसम के तेवर कुछ ऐसे ही नजर आने वाले हैं जिसके कारण कई इलाकों में बारिश का नजारा देखने को मिल सकता है।

error: Content is protected !!