RaipurState News

रायपुर में घूम-घूमकर कराता था बाइक, चार मोटर सायकलों के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायपुर.

राजधानी रायपुर में बाइक चोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में आये दिन बाइक चोरी का मामला सामने आ रहा है। आरोपी रायपुर शहर में घूम-घूमकर चोरी की घटना को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपी को चार मोटर सायकल के साथ गिरफ्तार किया है। प्रार्थी झग्गर महिलांग ने सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था।

उसने रिपोर्ट में बताया था कि वो अपनी मोटर सायकल को घर के सामने तरूणनगर पंडरी में खड़ा किया था। कुछ देर बाद आकर देखा, तो बाइक वहां पर नहीं था। किसी अज्ञात चोर ने बाइक को चोरी कर फरार हो गया था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 09/2024 धारा 379 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की। टीम के सदस्यों ने घटना स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों को खंगाला। साथ ही मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। पुलिस ने आरोपी होरीलाल उर्फ मोनू को चोरी के वाहन के साथ रंगेहाथ पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने रायपुर शहर के अलग-अलग जगहों से कुल चार नग मोटर सायकल वाहन चोरी करना बताया। साथ ही चारों चोरी के बाइक को छिपाकर रखना बताया। इस पर पुलिस ने ग्राम सिंगारपुर, बलौदाबाजार निवासी आरोपी होरीलाल साहू को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से चोरी के चार नग मोटर सायकल जब्त किया गया। जब्ती की कीमत एक लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।

error: Content is protected !!